PAK vs ENG First Test : इंग्लैंड टीम और पाकिस्तान टीम के बीच में टेस्ट मैच खेला जा रहा है, वह भी पाकिस्तान में ही। बहुत समय बाद इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान गई है तीन टेस्ट मैच का सीरीज खेलने और पहला मैच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम पाकिस्तान में हो रहा है, चार दिन का खेल खत्म हो रहा है और मैच बहुत ही ज्यादा एक्साइटिंग लग रहा है क्योंकि पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 556 रन बनाए और दूसरे इनिंग में बैटिंग करते हुए इंग्लैंड के द्वारा बहुत ही अच्छी बैटिंग की जा रही है और बहुत सारे शर्मनाक रिकॉर्ड पाकिस्तान टीम के खिलाफ लग चुके हैं इस मैच में।
PAK vs ENG First Test जानते हैं स्कोर कार्ड के बारे में ?
इंग्लैंड ने अपने 7 विकेट खोकर 823 रन बनाया और परी को डिक्लियर्ड कर दिया, बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने 252 रन बनाया और दोहरे शतक की मदद से इंग्लैंड टीम मजबूत स्कोर तक पहुंच पाई है उसे स्कोर में पहुंचने में सबसे ज्यादा अहम मदद हैरी ब्रूक ने निभाया और साथ में जो रूट ने , हैरी ब्रूक 317 रन बनाए और अपने करियर का पहला तीहरा शतक जमाया पाकिस्तान के खिलाफ यह है रिकॉर्ड बनाने वाले पहले इंग्लैंड के खिलाड़ी हुए जो पाकिस्तान में जाकर पाकिस्तान के खिलाफ भी तेरा शतक लगाया ऐसा किया था वीरेंद्र सहवाग ने बहुत समय पहले अब ऐसा किया इंग्लैंड के इस खतरनाक बैट्समैन ने।
इंग्लैंड के बैट्समैन बैटिंग करते हुए इतना ज्यादा पिटाई किए की शाहीन अफरीदी ने 120 रन दिए और नसीम शाह ने 157 रन दिए और अबरार अहमद मैं 174 रन दिया और जमाल ने 126 रन दिया और आगा सलमान ने 118 रन दिया, आयुब ने 101 रन दिया , पहली बार टेस्ट क्रिकेट मैच के इतिहास में ऐसा हुआ है कि किसी भी टीम के सभी प्लेयर ने सब के सब 100 से ज्यादा रन दिए हैं, यह एक बहुत ही शर्मिंदा करने वाला रिकॉर्ड है जो पाकिस्तान की टीम के द्वारा किया गया है ऐसा पहले 2004 में जिंबॉब्वे और श्रीलंका के बीच में हुए मैच में बना था और दूसरी टीम पाकिस्तान हो चुकी है जो इतनी शर्मनाक रिकॉर्ड कायम किया है।
PAK vs ENG First Test मुल्तान के क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लैंड ने बनाया जबरदस्त पकड़?
इंग्लैंड ने पाकिस्तान की टीम को फर्स्ट टीम में 556 रण में ही रोक दिया था जिसमें कप्तान ने एक अच्छी पारी खेली थी और सलमान ने 104 रन की नया बाद पारी खेली थी और बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 823 रन बना दिए 60 विकेट खोकर जिसमें जो रूट ने बेहतरीन दोहरा शतक लगाया और हैरी ब्रूक बहुत ही खतरनाक तरीके से तेरा शतक लगाया इन सभी परियों के बदौलत इंग्लैंड की टीम 267 रन की बढ़त हासिल कर ली है। ऐसा लग रहा है कि यह मुकाबला इंग्लैंड की टीम बढ़िया आसानी से जीत जाएगी क्योंकि पाकिस्तान की टीम के छह विकेट गिरा दिए हैं दूसरी इनिग में बैटिंग करते हुए।
पाकिस्तान की टीम के बैट्समैन 152 रन में छह विकेट गिर गए हैं, और ऐसा लग रहा है कि कल के 90 ओवर तक पाकिस्तान की टीम सरवाइव नहीं कर पाएगी क्योंकि कल पांचवा दिन होगा और अभी इंग्लैंड के टीम के पास 105 रन की बढ़त भी है, Pakistan की टीम को इंग्लैंड बढ़िया आसानी से हरा सकती है उनके क्रिकेट ग्राउंड पर ही जब-जब मुल्तान में मैच हुआ है तब तक बहुत ही अच्छे रिकॉर्ड बने हैं एक दशक पहले वीरेंद्र सहवाग ने टेस्ट मैच में 300 रन यहीं पर बनाया था।
यह भी पढ़े :-
- IPL 2025, RCB से होंगे यह 6 खिलाड़ी रिटेन, जानिए विराट कोहली के फैंस
- RR RETAIN PLAYER LIST: राजस्थान रॉयल्स करेगी इन 6 खिलाड़ी को रिटेन, 4 भारतीय और 2 विदेशी खिलाड़ी होंगे रिटेन
- IPL 2025 से ऐसे कमा सकते हो रोज के 2 हजार रुपए, जानिए कैसे।
- IPL 2025 Rules: जानिए कितने खिलाड़ी होंगे एक टीम से रिटेन, पूरी खबर पड़े
- Ind vs Ban T20: जानिए मैच के बारे में, मैच कब है, मैच टाइम, मैच की जगह