IPL 2025 Auction: इस बार का आईपीएल जो की 2025 में होने वाला हे यह आईपीएल पिछले कई सालो से जुड़े एक टीम में खिलाडी को अपनी टीम से अलग करने वाला हे इस बार आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन होने वाला हे जिसमे सिर्फ 4 खिलाडी ही रिटेन कर सकते हे KKR जो की 2024 आईपीएल की विजेता रही थी इस बार मेगा ऑक्शन होने के कारण यह टीम टूट सकती हे इस टीम ने अपनी शानदार बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी के दम से 2024 में आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम करने में सफल साबित हुई थी अब आईपीएल 2025 में कोनसे खिलाडी रिलीज़ और कौन से खिलाडी रिटेन हो सकते आज के इस आर्टिकल में जानेंगे ।
KKR से हो सकते हे यह 4 खिलाडी रिटेन
KKR इस बार अपनी टीम में से 4 खिलाडी ऐसे हे जिन्हे रिटेन कर सकती हे इन खिलाड़ियों में एक ऐसा खिलाडी भी शामिल हे जिन्हे KKR ने 2024 आईपीएल ऑक्शन के दौरान 24 करोड़ में ख़रीदा था आइये जानते हे कौन हे वह चार खिलाडी ।
श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर जो की KKR कोलकत्ता नाईट राइडर्स के कप्तान हे KKR इन्हे रिटेन कर सकती हे श्रेयस की कप्तानी में KKR ने 8 साल के बाद IPL ट्रॉफी जीती थी ककर इन्हे रिटेन करना चाहेगी ।
यह भी पड़े –GT 2025 IPL: गिल और राशिद रिटेन, वही शमी जायेंगे इस मज़बूत आईपीएल टीम में
मिचल स्टार्क
मिचल स्टार्क जो की 2024 आईपीएल के सबसे महंगे खिलाडी के रूप में बीके थे और इन्होने 2024 आईपीएल के फाइनल में टीम को पहले ओवर में विकेट निकाल कर दिए थे टीम इन्हे भी रिटेन करना चाहेगी।
सुनील नारायण
सुनील नारायण जो की वेस्टइंडीज़ के जाने माने खिलाडी हे यह 2024 आईपीएल से पहले 8 नंबर बैटिंग करते थे लेकिन 2024 में इन्होने ओपनिंग कर सतक जड़ा था और यह इनकी बॉलिंग एक्शन के कारण भी यह चर्चा में रहते हे इन्हे भी टीम रिटेन करना चाहेगी ।
वेंकटेश अय्यर
वेंकटेश अय्यर जो की KKR से काफी लम्बे समय से जुड़े हे KKR कोलकत्ता नाईट राइडर्स इन्हे भी रिटेन कर सकती हे वेंकटेश अय्यर बैटिंग करते समय 6 मरने के लिए मशहूर हे टीमइन्हें भी रिटेन करना चाहेगी।
यह तीन होंगे रिलीज़
अगर यह चार खिलाडी आपने जो ऊपर देखे हे अगर यह चारो रिटेन होते हे तो टीम में से बाकि सभी खिलाड़ियों को रिलीज़ किया जायेगा इस बार के मेगा ऑक्शन के रूल के मुताबिक एक टीम सिर्फ 4 खिलाडी को ही टीम में से रिटेन कर सकती और अगर 4 खिलाडी रिटेन होते हे बाकि सभी खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन में आना पड़ेगा ।