IND VS BAN: यशस्वी जयसवाल ने लगाई अपने इंटरनेशनल Test की, 5 वी अर्ध सतक

IND VS BAN: भारतीय टीम आज यानि 19 सितम्बर से बांग्लादेश के खिलाफ अपने टेस्ट सीरीज़ का पहला मुकाबला खेल रही इस मैच में आज यशस्वी जयसवाल ने अच्छी बैटिंग कर टीम को एक मुसीबत भरी घडी से निकाला यशस्वी  जयसवाल ने आज इस मैच  के दौरान कितना स्कोर बनाया आइये जानते हे और यह भी जानेगे की यशस्वी जयसवाल ने अपने टेस्ट इंटरनेशनल में कितने अर्ध सतक और सतक बनाये हे ।

5 वी अर्ध सतक

यशस्वी जयसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी लग ही छाप बनाये रखी हे जयसवाल ने आज के इस मैच के दौरान अर्ध सतक बना कर अपने टेस्ट इंटरनेशनल की 5 अर्ध सतक लगाई हे आज के इस मैच यशस्वी जयसवाल ने फर्स्ट इनिंग में 56 रन्स 118 बॉल खेलते हुए बनाये और नाहिद राणा के हाथो से आउट हो गए यशस्वी जयसवाल ने अपने टेस्ट इंटरनेशनल करियर में आज की अर्ध सतक को मिला कर कुल 5 अर्धशतक लगाई हे ।

यशस्वी के टेस्ट में सिक्स और सतक 

यशस्वी जयसवाल ने अपने इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में 29 सिक्स लगाए यशस्वी जयसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट सीरीज़ में बैक तो बैक 3 सिक्स लगाए थे और इनके टेस्ट कर्रिएर इन्होने इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए 2 डबल सेंचुरी बैक तो बैक लगाई थी यश्वी जयसवाल ने 3 सतक भी जड़े हे यशस्वी जयसवाल ने अपने टेस्ट क्रिकक्केट क शुरुआत काफी अच्छी की थी यशस्वी  जयसवाल को भारतीय में लगातार मॉक मिल रहे और वो इनका सही तरीके से उपयोग भी करते आ रहे हे ।

IND VS BAN

अगले मैच में जयसवाल को मौका मिल सकता है क्योंकि उन्होंने इस मैच में शानदार अर्धशतक जड़ा है। यशस्वी जयसवाल की प्रदर्शन देखकर ऐसा लगता है कि उन्हें आगामी इंग्लैंड श्रृंखला में भी शामिल किया जाएगा। उनके बल्लेबाजी कौशल ने चयनकर्ताओं को प्रभावित किया है।

Read More :- 

Leave a Comment